¡Sorpréndeme!

दिनेश शर्मा से रीता जोशी तक, हर दिग्गज को क्यों चाहिए लखनऊ कैंट का टिकट | UP Election And Lucknow Cantt 2022

2022-01-18 43 Dailymotion

UP Elections 2022 and Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सबकी नजरें सूबे की राजधानी लखनऊ की 9 असेंबली सीटों पर जा टिकी है। 2017 में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। बावजूद इसके भाजपा के दिग्गजों को टिकट चाहिए तो सिर्फ लखनऊ कैंट सीट से। सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) से लेकर सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) तक और मेयर संयुक्ता भाटिया (Sanyukta Bhatia) से लेकर अपर्णा यादव (Aparna Yadav) तक, भगवा खेमे में ऐसे दिग्गजों की कमी नहीं जो अपने या अपनों के लिए लखनऊ कैंट (Lucknow Cant) से टिकट चाहते हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...